NALANDA :- नालन्दा जिला जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वसुंधरा कुमारी ने दीपनगर गांव निवासी निरंजना गुप्ता को बनाया महिला प्रकोष्ठ का जिला महासचिव।इस अवसर पर जदयू अध्यक्ष मो अरशद प्रदेश सचिव महमूद बख्खो मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नवनियुक्त महासचिव समाजसेवी रही है तथा जनहित में काम करती रहती है।बिहार में हुए न्याय के साथ विकास और सुशासन मांडल में वे जुड़कर काम करनी की इच्छा रखती थी। जदयू नेताओं के द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा महिलाओं को लोकतांत्रिक हक के साथ साथ नौकरियों में आरक्षण देकर महिला वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। शराबबंदी महिलाओं के पुकार पर ही हुई है नेता नीतीश कुमार जी ऋणी पूरा समाज रहेगा ।महान समाज सुधारक है हमारे नेता ।महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है बिहार में हर क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं महिलाएं इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। नवनियुक्त महासचिव रंजना गुप्ता ने कहा कि मुझे जो जिम्मवारी दी गई है उसका मजबूती के साथ निर्वहन करूंगी तथा संगठन को मजबूत एवं नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने का काम करूंगी।इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मेराजुद्दीन अली अंसारी सुरेश प्र महिला जदयू कोषाध्यक्ष बेबी कुमारी रूपम कुमारी रंजू देवी पिंकी देवी सुधा देवी रानी देवी प्रेमशीला देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।