NALANDA :- भैसासुर स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट के कार्यालय में घुसकर बदमाश ने रंगदारी मांगते हुए तोङफोङ कर फरार हो गया। इस संवध में कान्वेंट के चेयरमैन डॉ शशिभूषण कुमार ने बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबध में कार्यालय में मौजुद कर्मी ने बताया कि मथुरिया मोहल्ला निवासी प्रभात कुमार के पुत्री प्रिया जनवरी माह में शिक्षका के लिये ट्रायल के रूप में अपना योगदान दिया था उसके बाद बह जनवरी में 5 फरवरी में 17 तथा मार्च माह में 22 दिन कार्य किया जिसके बाद अपनी व्यस्तता बताकर कार्य छोङ दी । उन्होने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में किये गए कार्य का एक सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पूर्व में ही भुगतान कर दिया गया था। मार्च में किये गये कार्य का बकाया राशि लेने के लिए प्रिया एक 25 वर्षीय युवक के साथ कार्यालय पहुंची तो कार्यालय कर्मी निपु कुमारी ने निर्धारित राशि भूक्तान कर दी जिसके बाद साथ आये युवक ने पांच हजार दो सौ रूपया प्रति माह के हिसाब से राशि की मांग किया। जिसपर कर्मी ने चेयरमैन से बात करने का आग्रह किया। जिसके बाद युवक ने चेयरमैन डा शशिभूषण कुमार को फोन कर कहा कि स्कुल में पढाये या न पढाये 10 हजार रूपए प्रतिमाह दें अन्यथा कार्यालय एवं कान्वेंट को बम से उङा देने की बात करते हुए कार्यालय में तोङफोङ करने के बाद फरार हो गया। घटना के बाद चेयरमैन ने बिहार थाना में प्रिया एवं एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Related Stories
April 5, 2024