नालंदा :-बिहार शरीफ शहर में तेजी से सामान्य हो रहे हालात में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
शहर को नए स्तर से 14 जोन में बांटते हुए जोनल गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सोमवार को सभी प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी तथा वार्ड स्तर पर विगत कुछ दिनों से आयोजित हो रहे शांति समिति की बैठक में भाग लेने हेतु प्राधिकृत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
वार्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर स्थानीय स्तर पर प्राप्त फीडबैक के बारे में जानकारी ली गई।
सभी प्रतिनियुक्त किए गए जोनल दंडाधिकारियों को संध्या 5:00 बजे के बाद धारा 144 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया सभी पदाधिकारियों को अपने जोन के हरेक मार्ग/सड़क एवं गलियों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए बिधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया।