नालंदा :- जनता दल यूनाइटेड के ने नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की जांच चल रही है जांच के बाद उन्हें बेनकाब किया जाएगा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और आगे भी रहेगा सुशासन से खिलवाड़ कर कानून तोड़ने वाले तथा समाज में शांति सद्भाव के माहौल में खलल डालने वाले दंडित किए जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष को यह भी बताना चाहिए कि दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन रहते जिस तरह से समाज में भ्रम फैलाकर समाज में आपसी प्रेम शांति मिलत सद्भाव को खंड खंड कर एक पक्षीय कार्रवाई शासन के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए दोषी कौन है। तथा बी जे पी शासित प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही है तो वहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दिलवाकर मिशाल पेश करनी चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए उनके प्रदेश अध्यक्ष बिहारशरीफ होकर केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी देखने जाने के अगले ही दिन समाज में तनाव पैदा हो जाता है संत समाज को अशांत कर दिया जाता है उतने दिनों में कई भाजपा के मंत्री सांसद विधायक विधान पार्षद केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तथा तैयारियों के लिए आते जाते रहे लेकिन इस बीच लोगों से संप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सद्भावना यात्रा में उनकी उपस्थिति तक वह दर्ज नहीं करा पाए उनकी मंशा साफ है ये शांतिप्रिय नहीं है। अगर होते तो बीजेपी के लोग सद्भावना यात्रा में जरूर शामिल होते जब जीवन पटरी पर लौट रही है तो फिर बिहारशरीफ आकर टीका टिप्पणी कर समाज को अशांत करने में लग गए हैं यह लोग फर्जी तरीके से असत्य बोलकर अनर्गल आरोप लगाकर दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं बिहारशरीफ के लोग सभी बातों से अवगत हैं 7 दिनों में एक भी भाजपा नेता बिहारशरीफ में लोगों की हालचाल तक नहीं जान पायें। बिगत दिनों चेन्नई में बिहारियों के साथ मारपीट करने तथा उनकी हत्या करने का फर्जी वीडियो का प्रचार प्रसार कर फर्जी वीडियो को लेकर विधानसभा तक हंगामे कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सत्य हमेशा सत्य होता है सच्चाई लोगों के बीच आ गई और उनका झूठ पकड़ा गया । भाजपा के लोगों की मनसा सब स्पष्ट है यह लोग समाज को अशांत कर बांटने का प्रयास करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आपसी प्रेम सद्भाव शांति भाईचारे का माहौल कायम रहा है और आगे भी रहेगा पूरे देश की जनता जानती है दंगे सबसे ज्यादा किनके शाषित राज्यों में हुए हैं बिहारशरीफ को अशांत करने वालों की साजिश का पर्दाफाश होकर रहेगा । नीतीश कुमार की सरकार ने नफरतों को खत्म की है तथा सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मो अरशद, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव, जिला जदयू अध्यक्ष मो गुलरेज अंसारी ने कहा कि गंगा यमुना तहजीब को हमसब मिलकर कायम रखें ।बिहार शरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है अशांत विश्व को शांति का पहला संदेश देने वाली धरती रही है बाबा मणिराम बाबा मकदुम भगवान बुद्ध भगवान महावीर गुरु नानक देव जी महाराज की धरती रही है समाज प्रेम और भाई चारें से चलता है धर्म आपस में बैर करना नहीं सिखाता है धर्म हमेशा प्रेम करना सिखाता है आज देश में प्रेम और भाईचारे की आवश्यकता है।