नालंदा : रामनवमी के दिन निकाले गए विराट शोभायात्रा के दौरान हुए हिंसक घटनाओं के कारण बिहारशरीफ में धारा 144 लागू कर दिया गया है और 2 अप्रैल तक के लिए पूरे नालंदा जिले में इंटरनेट सेवा पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था। लेकिन जिले की स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है जिसको लेकर एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन नालंदा द्वारा आदेश जारी करते हुए सम्पूर्ण जिले में 4 अप्रैल के रात 9 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। लेकिन शहर के माहौल को देखते हुए एक बार फिर से 5 अप्रैल रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दे की सरकार द्वारा अपवाहो को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार का अपवाह सोशल मीडिया माध्यम से ना फैले।