भगवा रंग में रंगा शहर
नालंदा :- शहर को राममय बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा आज सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है। पूरा शहर जय श्री राम के पताखों से पटा हुआ है और विभिन्न मोहल्लों से झांकियां निकालने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में प्रकाश आर्ट एजेंसी के समीप से मंगल कुआं के लिये निकलने बाले शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र ट्रॉली गाड़ी को भी सजाया जा रहा है। यहां से निकलने वाले श्री राम मंदिर की झांकी के अलावे बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा गाते बजाते श्रम कल्याण मैदान से होते हुए बाबा मणिराम अखाड़ा की ओर रामनवमी का विराट शोभा यात्रा निकाला जाएगा।
अभी जैसा कि आप देख रहे हैं प्रकाश आर्ट प्रचार एजेंसी से ढोल बाजे के साथ भगवान श्रीराम का रथ मंगल कुआं के लिए रवाना हो चुका है। अब से कुछ ही क्षणों में श्रम कल्याण मैदान से बाबा मनीराम अखाड़ा तक के लिए शोभा यात्रा निकाली जाएगी।