नालंदा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा स्टूडेंट फॉर सेवा के तत्वाधान में मंगलवार को सूर्य मंदिर सोहसराय में छठब्रती माताओं और बहनों के लिए शुद्ध जल,शरबत और छोले का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में समाज सेवी भाई रवि रंजन , प्याज रेस्टॉरेंट के प्रमुख राजू भैया तथा रोहित , मेट्रो डीजे मंगल कुआँ के प्रमुख मोनू कुमार , बैंक कर्मी प्रशांत मेहता , मंगल कुआँ निवासी अंकित कुमार , साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिनीत लाल सर, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुशवाहा बाढ़-नालन्दा के विभाग संयोजक विकास ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमंत पटेल ,प्रतीक ,बिहार श्री नगर इकाई के स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुख नीतीश कुमार ,किसान कॉलेज के कॉलेज मंत्री सुमित जेनसन ,रितिक खत्री ,छोटू ,रवि , चन्द्रमणि , राजू ,शानू कुमार और सूर्य मंदिर पूजा समिति आदि का सहयोग प्राप्त हुआ है।अतः आप सभी से मेरा अनुरोध है कि यह सेवा कार्य आपलोगों के सहयोग से आगे भी इसी तरह निरंतर और अनवरत जारी रहे। आप सभी का इस सेवा कार्य से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024