
नालंदा :- नूरसराय थाना क्षेत्र के लखीचक गांव में रविवार की देर शाम विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका धनंजय यादव की 24 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी है। हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मायके वाले भी किसी तरह के विवाद की बात से इनकार कर रहे हैं।महिला ने घर में फांसी लगा ली। घरवालों ने उसे लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वेना थाना क्षेत्र के बिसाई बिगहा गांव निवासी आरती के भाई ने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पा रहा है। वह अपने ससुराल में खुशी से रह रही थी। फोन पर भी उसने कभी कोई शिकायत नहीं की। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।