नालंदा :-रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय हॉल्ट के समीप बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाश ने बंधन बैंक के स्टाप को गोली मारकर किया जख्मी 290000 लूटकर हुआ फरार। इस संबंध में नवादा जिला के पकरी वर्मा निवासी सरदारी यादव के जख्मी पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि वह बिहार शरीफ रामचंद्रपुर बंधन बैंक से 290000 लेकर रहुई बंधन बैंक जा रहा था उसी दरमियान बीच रास्ते में सोहसराय हॉल्ट के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर 290000 छीनकर बिहारशरीफ की ओर फरार हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी मुकेश कुमार को इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रिफर कर दिया गया।
Related Stories
December 6, 2024