बिहारशरीफ (नालंदा): रहुई थाना के चौकीदार पर फायरिंग करने बाला शातिर बदमाश झोझा को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बिहारशरीफ के कोनासराय से हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।
बदमाश अपने 4 अन्य सहयोगियों के साथ 8 दिसम्बर की रात्रि में रहुई बाजार के बजरंगी मोड़ के समीप ज्वेलर्स शॉप की लूट की घटना को अंजाम देने आया था ।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि चौकीदार अलखदेव पासवान और दिलीप पासवान द्वारा बजरंगी मोड़ के समीप व्यवसायिक प्रतिष्ठान के समीप पहरेदारी की जा रही थी इसी दौरान पांच बदमाश ज्वेलरी शॉप की लूट की घटना को अंजाम दे रहा था तभी दोनों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। अपने साथी को पकडाता देख अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर दिया जो अलखदेव पासवान को लग गई । जख्मी जवान का फायदा उठाकर सभी वहां से भाग गए ।
गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
कांड के अनुसंधान हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 2 के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम का गठन कर तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधान की सहायता से घटना में शामिल आरोपी को बिहारशरीफ के कोनासराय निवासी फैयाज उर्फ झोझा को 48 घंटे के भीतर गिरफतार किया गया । उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार, कारतूस एवं अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। अब तक अनुसंधान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अपराधकर्मियों द्वारा रहुई बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक एवं ज्वेलर्स शॉप की लूट को अंजाम देने का प्रयत्न किया जा रहा था। जिसके सुरक्षार्थ निगरानी में तैनात चौकीदार अलखदेव पासवान ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधियों से हाथापाई कर घटना कारित करने से रोका। इस दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में चौकीदार अलखदेव पासवान जख्मी हो गये, किन्तु उनकी सजगता एवं बहादुरी से लूट की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर नालंदा जिला के विभिन्न थानो में करीब 20 कांड दर्ज है।
गिरफ्तार झोजा के पास से एक देशी पिस्तौल, 315 बोर का एक कारतुस, एक लोहे का कटर,एक लोहे का रड,एक पेचकस ,घटना के समय पहने हुए कपड़ा और बैंक के गेट के पास लगे ग्रील का टूटा हुआ ताला बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल, थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, सम्राट दीपक व पुलिस बल के जवान शामिल थे।