बिहारशरीफ। नालंदा के एकमात्र तेज तर्रार महिला आईपीएस लिपि सिंह का रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन श्री पटेल परिवार द्वारा शहर के एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर सक्रिय सदस्यों सहित कई बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य व्यक्ति ने हिस्सा लिया। जिसमें पटेल समाज के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस लिपि सिंह ने उपस्थित लोगों को कहा कि लक्ष्य के निर्धारण करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करें। एवं कोई भी काम करने के लिए अपने आपको जागरूक करें। ऐसा काम करें कि देश और समाज की पहचान बन जाए और हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करें। श्री पटेल मंच की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर आलोक रंजन ने नालंदा जिला से केवल एक महिला आईपीएस होने पर चिंता जाहिर की एवं उपस्थित सभी लोगों को आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को रोजगार दें। प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को शिक्षित करें, उन्होंने शिक्षा एवं रोजगार को चैन सिस्टम करने पर बल दिया। मंच की संचालन करते हुए नुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आज हमारे समाज में एक जुट होनी चाहिए। और जो भी ऊंचे पदों पर हैं वह समाज के सभी वर्गों के कोई भी काम के प्रति ध्यान दें। उनकी समस्याओं का निदान करें। इस मौके पर उपस्थित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें एवं समाज को आगे बढ़ाने एवं मुख्य धारा में जुड़ने के लिए, और अपना प्रभाव बनाने लिए प्रण किय्या। इस मौके पर श्री पटेल के सभी सदस्य गण एवं समाज के बुद्धिजीवियों और गनमान्य लोग उपस्थित रहे।