नालंदा :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर में आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में शामिल होकर मगध सम्राट जरासंध को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराज जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजगीर स्थित महाराज जरासंध की अति प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर एवं सम्राट जरासंध की कीर्ति ध्वज तथा स्तंभ का पूजन कर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। जरासंघ महोत्सव में अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को भेंट किये गये अभिनंदन पत्र का वाचन किया।
सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को महाराज जरासंध की शौर्यता एवं वीरता का प्रतीक गदा भेंट किया। जरासंघ महोत्सव में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने राजगीर में सम्राट जरासंघ की स्थापित की जा रही 20 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर महाराज जरासंध जी की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य अगले छः माह के अंदर पूर्ण कराएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट जरासंध की स्थापित होनेवाली प्रतिमा स्थल के चारों तरफ अच्छे ढंग से अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण का कार्य भी सुनिश्चित कराएं। इससे यहां का दृश्य काफी हरा-भरा, सुंदर एवं मनमोहक होगा। यहां लोगों के बैठने की सुविधा भी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि अपने परिजनों, सगे-संबंधियों एवं मित्रों के साथ आनेवाले लोग कुछ देर बैठ सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट जरासंध की प्रतिमा स्थल चारों तरफ से पानी से घिरा रहेगा, जिसको ध्यान में रखते हुये प्रतिमा स्थल तक लोगों के सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु पथ का निर्माण कराएं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक हरिनारायण सिंह, विधायक डॉ० सुनील कुमार, विधायक डॉ० जितेन्द्र कुमार, विधायक राकेश कुमार रौशन, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं जरासंघ महोत्सव में आये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024