नालंदा। श्रृंगार हाट स्थित संस्कार विद्यालय में 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में आसपास के कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन पीएसए सचिव प्रमोद कुमार, जदयू नेता शशिकांत टोनी और अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार ने कहा कि बाल मेला बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिभा का विकास होता है। मेले में बच्चों ने कई विज्ञान के प्रोजेक्ट के नमूने दिखाए। इन प्रोजेक्ट में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मशीनें, उपकरण और आविष्कार बनाए थे। इन प्रोजेक्टों को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित थे। इस मेले में बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। इन व्यंजनों में समोसे, पकौड़े, बिरयानी, हलवा, इत्यादि शामिल थे। विद्यालय के प्राचार्य ई. शुधांशू रंजन ने अपने अतिथियों को औषधीय पौधे भेंट किए। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास को सराहा और कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में बच्चों को आगे आकर भाग लेना चाहिए।
Related Stories
April 5, 2024