नालंदा। नूरसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को ग्राम गोविन्दपुर बेलदारी के धर्मेन्द्र चौहान उर्फ बोबो को एक लोडेड बड़ा देशी कटटा (मास्केट) के साथ गिरफ्तार किया।सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि धर्मेन्द्र चौहान उर्फ बोबो ने अपने पड़ोसी लालती देवी के घर में घुसकर जान मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम गोविन्दपुर बेलदारी में छापामारी की और धर्मेन्द्र चौहान उर्फ बोबो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान धर्मेन्द्र चौहान उर्फ बोबो ने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया और न ही मास्केट बरामदगी से संबंधित किसी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत किया। पुलिस ने बरामद मास्केट एवं गोली की जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा धर्मेन्द्र चौहान को गिरफतार किया।इस मामले में नूरसराय थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गिरफतार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के संबंध में पता किया जा रहा है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध हथियारों को रखने से बचें और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों।
Related Stories
April 5, 2024