नालंदा। पुलिस ने एकंगरसराय थाना क्षेत्र में नशा देकर लूट करने वाले गिरोह का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। इस गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा एक टोटो चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना शामिल है। घटना की जानकारी देते हुए हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि बीते 11 अक्टूबर को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा सूरज कुमार पिता- विजेन्द्र रविदास घर-पिरोजा थाना-एकंगरसराय जो टोटो चालक था जिसके टोटो को भाड़ा पर बुक किया गया। इसके बाद यात्रा के दौरान निश्चलगंज बाजार के पास बाबा का ढाबा पर भोजन कराने के नाम पर अभियुक्तों द्वारा टोटो चालक सूरज कुमार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे नशे की हालत में आगे ले जाकर अजनौरा नूरसराय थानान्तर्गत रोड के किनारे मारपीट कर उसका टोटो एवं 6000 रूपया की लूट लिया गया था। इस घटना की सूचना मिलने पर तत्काल इस संबंध में एकंगरसराय थाना कांड संख्या-221 / 23, दि०-11.10. 23 धारा-394 भा0द0वि० तीन अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को दी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा पुलिस निरीक्षक, एकंगरसराय के नेतृत्व में लूटे गये सामान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। त्वरित अनुसंधान की कार्रवाई करते हुए कांड का सफलतापूर्वक 24 घंटे के अन्दर सफल उदभेदन करते हुए इसमें शामिल सक्रिय गिरोह के छः अभियुक्त राजीव कुमार पिता-शम्भु प्रसाद घर – जमुईचक, थाना- बाढ़, जिला-पटना, चंदन कुमार पिता-गनौरी राम, घर अंदी, थाना- अस्थावा, जिला-नालंदा, चंदन कुमार पिता गोपाल कुमार घर- बाढ़, थाना- बाढ़, जिला-पटना, आनंद कुमार पिता रामप्रित पासवान घर-हुसैनगंज थाना – बाढ़, जिला-पटना, विककु पासवान पिता अदालत पासवान घर-बेढना थाना-बाढ़, जिला-पटना, रवि कुमार पिता- रविन्द्र प्रसाद घर-अठनावा थाना बाढ़, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटा गया टोटो एवं 6000 रूपया बरामद किया गया है।