नालंदा :- राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) ने बुधवार को बिहार सरकार की जातीय जनगणना रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि रिपोर्ट में किसी खास जाति की संख्या को बढ़ाकर दिखाया गया है, जबकि अन्य जातियों की संख्या को कम करके दिखाया गया है। रालोजद के प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि बिहार में विभिन्न पार्टियों और संगठनों के आंदोलन के बाद सरकार ने जातीय जनगणना कराई थी। हमारी मांग थी कि यह जनगणना पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो। लेकिन रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई है। पटेल ने कहा कि किसी खास जाति की संख्या को बढ़ाकर दिखाया गया है ताकि उनकी राजनीतिक ताकत बढ़े। उन्होंने कहा कि कुशवाहा, कुर्मी और अति पिछड़ा समाज की संख्या को कम करके दिखाया गया है ताकि इन जातियों को राजनीतिक रूप से कमजोर किया जा सके। पटेल ने कहा कि रालोजद की मांग है कि बिहार सरकार इस रिपोर्ट को पंचायत स्तर पर जारी करे ताकि आम लोग देख सकें कि इसमें उनकी जाति की सही संख्या है या नहीं। इस मौके पर रालोजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Related Stories
December 6, 2024