
नालंदा। जिले में पंचाने नदी पर बना डायवर्सन गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गया। इसकी वजह से बिहार शरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।जिला प्रशासन ने समय रहते आवागमन को रोक दिया था। इसके बाद आनन-फानन में मुख्य पथ पर निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पथ से जोड़ कर आवागमन शुरू किया गया। हालांकि, बड़े वाहनों के लिए आवागमन पर रोक लगा दी गई है। नदी का जलस्तर अभी काफी कम है, लेकिन पड़ोसी राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। इसके कारण यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पंचाने नदी में पानी की धार और बढ़ेगी। बिहार शरीफ के एसडीओ अभिषेक पलासिया ने कहा कि नदी के जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय थाना को बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनुक्ति का भी निर्देश दिया गया है। छोटे वाहनों को ही पुल से गुजरने का निर्देश दिया गया है।