
नालंदा। शुक्रवार को बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के मंत्री अनीता देवी ने सिपाह मोङ स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान मंत्री ने वहां रह रहे छात्रों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। निरीक्षण के दौरान छात्र नायक अभय कुमार नें मंत्री को पीने के पानी के लिए आरो फिल्टर , एक चापाकल, लाइब्रेरी के लिए किताब की संख्या बढ़ाने ,कंप्यूटर बढ़ाने के लिए एवं काम कर रहे कर्मचारी के समय से भूक्तान करने की समस्या से अवगत कराया जिसपर मंत्री ने छात्रावास अधीक्षक आनंद कुमार वर्मा को संबंधित पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी नालंदा को अवगत करते हुए समस्या निष्पादन कराने का निर्देश दिया। उन्होने छात्रों को कहा कि सरकार के द्वारा इतना सारा लाभ दिया जा रहा है आप लोग मन से पढ़ाई कर अपने सपने को पूरा करें।