पटना। अखण्ड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पोद्दार पत्रकार ने बताया कि संगठन हर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रयास करेगा कि देश भर में कहीं भी अब साम्प्रदायिक तनाव, झगड़ा और जातीय तनाव झगड़ा न हो। संगठन भारत के पत्रकारों को समुचित आर्थिक सहायता जानमाल के सुरक्षा की गारंटी एवं हर जगह सम्मान मिले इसके लिए संविधान में कानून बनवाने के लिए निर्णायक आन्दोलन करेगा। संगठन में पत्रकारों के अलावे समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग को भी जोड़ेगा और संगठन से जुड़े सभी लोगों को तन-मन-धन से सहायता करेगा। संगठन भारत एवं सभी राज्य सरकार पर दवाब डालेगा कि राज्यों की राजधानी एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल एक हेल्प लाईन टेलीफोन नम्बर केवल देश और राज्य भर के पत्रकारों के लिए जारी किया जाय। प्राचीन अखंड भारत के वे सभी देश जो अभी भारत से अलग है उन देशों के पत्रकारों से महत्वपूर्ण जानकारी अनुभव का आदान-प्रदान कराने हेतु प्रयास करायेगा। वर्तमान में देश भर में जो भी पत्रकार है या भविष्य में इस क्षेत्र में जुड़ेंगे सबों को सरकार से मान्यता दिलाने हेतु निर्णायक कोशिश करेगा। पत्रकार समाज और देश के लिए जो भी कार्य संगठन के लिए करना जरूरी होगा करेगा।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024