नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बेटी और उसकी मां जब इस बात का विरोध करने उसके घर पहुंची तो उसने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती की मां ने बताया कि 15 साल पहले उनके पति की मौत के बाद पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उनकी शादी हो गई थी। कुछ दिनों बाद युवक के घरवालों ने उसकी दूसरी शादी कर दी। जिसके बाद वे अलग रहने लगे। हालांकि बीच-बीच में वह घर आता रहता था। स्कूल के समय में उनकी बेटी ने क्लासमेट के साथ एक फोटो खिंचवाई थी। उसी फोटो को उसके सौतेले पिता ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। युवती की मां ने बताया कि बेटी की शादी इसी साल हुई है। उन्हें डर है कि फोटो अगर बेटी के ससुराल वालों को मिल जाएगी तो रिश्ता खराब हो सकता है। सौतेले पिता हमेशा उन्हें फोटो के जरिए टॉर्चर करता है और कहता है कि मेरी जिंदगी से हट जाओ। बुधवार को जब बेटी और उसकी मां इस बात का विरोध करने आरोपी के घर पहुंची तो उसने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटी 5 महीने की गर्भवती भी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी कथित पति ने मीडिया को बताया की आरोप बेबुनियाद है दोनो ही महिलाओं से मेरा कोई रिश्ता नहीं है पूर्व में ये मेरी पड़ोसन थी। मैं शादीशुदा हूं अपनी पत्नी के साथ रहता हूं और ये दोनो मां बेटी मुझे ब्लैकमेल करती रहती है आज सुबह दोनो मां बेटी मेरे घर आ कर मेरी मां, मेरी पत्नी और मेरे साथ मारपीट कर तोड़फोड़ किया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Related Stories
April 5, 2024