नालंदा। लहेरी थाना पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को गगनदीवान व नवादा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद दिलवर, मोहम्मद शाहनवाज, सूरज कुमार और चन्दन कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे। उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने कई मोटरसाइकिल चोरी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Stories
April 5, 2024