नालंदा :- बिहार थाना क्षेत्र इलाके के छज्जू मोहल्ला में मामूली से विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से आरोपी से में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जख्मी मोहम्मद रजी एवम् बुर्ख़ान और हैदर का पुत्र फुरक़ान जिस पर गोली चलने का आरोप है । सभी जख्मी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।जख्मी फुरकान ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज करवाने के लिए हिलसा से बिहार शरीफ छज्जू मोहल्ला हुआ था। इलाज के लिए जा गली में बाइक घुमा रहा था । गली में बाइक घुमाने के दौरान हल्का सा चोट फुरकान को लग गया । इसी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसने गोली निकाल कर मारने लगा। जिससे दो युवक जख्मी हो गया । गोलियों की आवाज को सुनकर लोग इधर उधर भागने लगे। वह घटनास्थल पर मौजूद इसकी सूचना पुलिस को दी ।
डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है अब तक इस घटना में तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
Related Stories
April 5, 2024