पटना:- बजाज फाऊंडेन एवं विश्व युवक केंद्र ने देश के सभी राज्यों से आये स्वयंसेवी सस्थाओं के प्रतिनिधियो के लिये प्रशिक्षण तथा अभ्यास भेट आयोजित की है। भोजन और पानी मनुष्य की परम आवश्यकताओं में है, इसलिए विश्व युवक केंद्र और बजाज फाउंडेशन ने ऐसी संस्थाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करके अपने क्षेत्र में किये गये कार्य दिखाकर ,सीखे हुए ज्ञान को फैलाने के लिये बजाज फाऊंडेशन द्वारा वर्धा जिले मे हूये कृषी विकास ओर जलव्यवस्थापन गतिविधियो पर क्षेत्र भेट आयोजित की है, ताकि जो हम प्रशिक्षण कक्षा में सीखे उसको अपनी आंखो से खुद प्रत्यक्ष रुप से देखें। आज प्रशिक्षण के दुसरे दिन रेहकि गाव मे प्राकृतिक खेती करनेवाले संजय घुमड़े के खेत पर क्षेत्र भेट आयोजित की गई , जिसमें किसान संजय घुमड़े ने प्राकृतिक खेती के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए अपने खेती के उत्पादन और उसके विपणन के बारे में जानकारी दी.
सालइ कला गाव के इंदिरा स्कूल मे स्कूल के बच्चे ने किये डिजाइन फॉर चेंज प्रकल्प के अंतर्गत किये गये प्रकल्प को भेट दी जिसमे बच्चो ने अपने अनुभव बताये। जलव्यवस्थापन कार्यक्रम के अंतर्गत सालई कला गाव मे बनाए गये सिमेंट बांध ओर नदी पुनर्जीवन प्रकल्प को भेट दिया। भेट मे सालाई कला गाव के किसानो ने जानकारी दिया कि कैसे यह काम करणे से पहले पानी के अभाव में एक फसल या कभी बरबाद भी हो जाता था पर अब परिस्थिति बदल गयी है, आज हम तीन फसल लेते है, साथ मे हमारे कुआं एवं नलकुपो के पानी का स्तर उपर आया है यह अनुभव साँझा किया । स्कूली छात्रा राधा की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया है। खजूर की बागवानी, ड्रैगन फ्रूट, अंवला की खेती, तेल घानी ,सीता फल के बागवानी को देखा । बजाज़ फाउंडेशन के प्रमुख हरि भाई मोरी ने प्रकृतिक कृषि पर विस्तार से प्रकाश डाला । मौके पर विश्व युवक केंद्र के उदय शंकर सिंह ,अजित कुमार राय, मनोज कुमार राय ,रणवीर सिंह, राकेश सिंह,प्रदीप खत्री, वेणुगोपाल, आलोक वत्स ,बजाज़ फाउंडेशन के महेंद्र फाटे, प्रशांत, राजू पेटकर, सचिन , राहुल , विजया ठाकरे,अश्वनी सिन्धे, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, अभियान के चंद्रभूषण, बिहार से रामनाथ ठाकुर, केशब कुणाल, पुष्पांजलि, कृति, संगीत, सुजीत, कन्हैया पांडेय, आर्यन, रवि, विकास, हिमांशु, छत्तीसगढ़ के ज्ञानचंद, लता, आकर्षण, उत्तरप्रदेश के मनोज भोपाल के प्रभा गौड़, उड़ीसा के संगीता, महाराष्ट्र के विलास शेवाले, प्रकाश बाघ मारे, उत्तराखंड के अनिता उनियाल समेत देश भर से एक सौ छह लोग भाग ले रहे है।
Related Stories
April 5, 2024