करीब 14.53 लाख लोगों को जिले में खिलाई जायेगा दवा
नालंदा :- जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है। यह अभियान 6 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में चलाया जाना है। जिसको लेकर बुधवार को बिहारशरीफ स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय, गगनदीवान से सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राममोहन सहाय ने फ़ाइलेरिया की दवा का सेवन कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आगे आकर फ़ाइलेरिया की दवा का सेवन करें और अपने आस पड़ोस के लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. राममोहन सहाय ने बताया कि जिले में कुल 14,53,300 लोगों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 685 टीम गठित की गयी है. कुल 70 पर्यवेक्षक अभियान के दौरान दवा खिलाने वाली टीम का सुपरविजन करेंगे. डा. राममोहन सहाय ने बताया कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 17 दिवसीय अभियान के तहत 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु आशा एवं आँगनबाड़ी घर-घर जाकर लक्षित समुदाय को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी यह सुनश्चित करेंगी कि उनके सामने ही लोग दवा का सेवन करें। उन्होंने इस अभियान की सफलता में मीडिया की अहम भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। अखबारों और पोर्टल के जरिए जिले की बड़ी आबादी को जागरूक करते हुए उन्हें दवा खाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। डॉ. सहाय ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जिसे फाइलेरिया की दवा सेवन से ही बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग जाते हैं। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। उन्होंने बताया कि आम लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। कभी-कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं होती हैं। आम लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफ़ेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द एवं हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है।