नालंदा अस्थावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दवा खाने से विद्यालय के करीब 30 छात्र बीमार हो गए । आनन फानन में सभी बच्चों को अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सक की निगरानी में सभी बच्चों को इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवधर पासवान ने बताया कि स्वस्थकर्मियों की देखरेख में विद्यालय के सभी बच्चों को दवा खिलाई गई । दवा खाने के थोड़ी देर बाद कुछ बच्चों ने उल्टी ,सर में चक्कर व दर्द शिकायत करने लगे । जिसके बाद इसकी जानकारी विभाग और अस्पताल को दी गई । जहां से तुरंत एंबुलेंस भेज कर बच्चों को अस्पताल लाया गया । जहां इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक होकर घर चले गए। बच्चे की बीमार होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई । जिसे कुछ देर के लिए अस्पताल में गहमा गहमी का माहौल हो गया । हालांकि चिकित्सक के समझाने के बाद परिजन अपने अपने बच्चों को घर लेकर गए। रेफरल अस्पताल अस्थावां के डॉक्टर संदीप पाटिल ने बताया सभी बच्चे स्वस्थ हैं दवा खाने से किसी प्रकार का कोई साइड एफेक्ट नहीं होता है। कभी कभार भूखे पेट दवा खाने से जब उल्टी और चक्कर की शिकायत होती है । विद्यालय के प्रभारी को पूर्व में ही यह बता दिया गया है कि खाना खाने के बाद ही फाइलेरिया और एलबेंडाजोल की गोली दी जाए। जितनी भी बच्चे अस्पताल आए थे सभी को घर भेज दिया गया है।
Related Stories
April 5, 2024