नालन्दा:- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका द्वारा संयुक्त रूप से सेविकाओं एवं जीविका दीदियों की रैली को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर संतुलित भोजन, साफ पानी एवं स्वच्छ आदतें बनाने का संकल्प लिया गया। सेविकाओं एवं जीविका दीदियों ने इस विषय को अपने पोषक क्षेत्रों के सभी लोंगो को साझा करने का संकल्प लिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस द्वारा पोषण शपथ पढ़ा गया एवं मिलेट जैसे बाजरा, ज्वार, रागी कोदो, कुटकी आदि मोटे अनाज जो प्रोटीन, फाईबर, विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्त्रोत हैं, उनके बारे में बताया गया और इनके उपयोग पर बल दिया जाय। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के अवसर पर अधिक से अधिक पोषण गतिविधियाँ केन्द्रों पर आयोजित करें एवं उसे जन आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड करें।समाहरणालय से हुई रैली की शुरुआत यह पोषण जागरूकत्ता रैली समाहरणालय से हॉस्पीटल मोड़ नगर भवन तक गई। सेविकाएँ / जीविका दीदियों सही पोषण देश रौशन का नारा लगा रही थीं। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जीविका के पदाधिकारीगण, जिला समन्वयक रामप्रकाश, प्रभात, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीगण एवं लगभग 250 की संख्या में सेविका एवं जीविका दीदियाँ मौजूद थी।