नालन्दा:- लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान रोड में ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एक दुकान में छापेमारी कर 2 लाख के ब्रांडेड कंपनी के नकली अंडर गारमेंट्स को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार किया है । कंपनी के सतीश कुमार सिंह ने बताया कि रूप और माइक्रोमैन कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि बिहारशरीफ के कई दुकानों में नकली कंपनी के नाम पर नकली अंडर गारमेंट्स बेचे जा रहे हैं। ऐसी सूचना पर जांच के बाद लहेरी थाना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ,दारोगा रविंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में अंडर गारमेंट्स को बरामद किया गया है । छापेमारी की सूचना मिलते हैं स्थानीय बाजार के कोई दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर फरार हो गए ।
Related Stories
April 5, 2024