नालन्दा:- मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार शरीफ शहर की सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की 89 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु तीन अलग-अलग पैकेज में निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क निर्माण एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सड़कों के जीर्णोद्धार के संबंध में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले प्रथमिकता के आधार पर 4 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमे बड़ी पहाड़ी तिराहा से छोटी पहाड़ी होते हुए मोगल कुआं मुख्य सड़क तक पथ,नवाब मोड़ से सालूगंज-बाबा मनीराम अखाड़ा होते हुए कटरा नदी मोड़ तक पथ ,नई सराय मोड़ से रेलवे स्टेशन होते हुए रेलवे गुमटी तक पथ ,बिचली खंदक मोड़ से महलपर तिराहा होते हुए सब्जी मंडी तक पथ,इन चारों सड़कों से अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण कारियों नोटिस दिया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सड़क का जीर्णोद्धार कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।रामचंद्रपुर बस स्टैंड: विगत सप्ताह जिलाधिकारी द्वारा इस बस स्टैंड का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया था। इस संबंध में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 2.95 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसके तहत जल निकासी की व्यवस्था हेतु ड्रेनेज निर्माण, परिसर का विकास, नया शौचालय कॉम्प्लेक्स, बचे हुए बाउंड्री का निर्माण, अलग अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरा आदि से संबंधित कार्य कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने शीघ्र निविदा की प्रक्रिया को पूरा करते हुए कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया।
नाला निर्माण : राष्ट्रीय उच्च पथ 21 के पूर्वी किनारे पर बाजार समिति से पंचाने नदी तक नाला निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक जगह जमीन से संबंधित समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे अविलम्ब दूर करने का निदेश दिया गया। नगर निगम के वार्ड नं 23 में पूर्व से निर्मित बीएमपीटीसी भवन में सेवा कुटिर संचालन एवं शांति कुटिर को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए इस भवन में आवश्यक मरम्मती एवं सुधार कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा गया। बैठक में नगर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बिहारशरीफ, अंचलाधिकारी बिहारशरीफ सहित बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।