बिहार शरीफ । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा-रामचंद्रपुर के प्रांगण में सूबे के मंत्री श्रवन कुमार के द्वारा दो लाख का चेक प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ग्राहक स्व: रत्नेश कुमार की पत्नी संगीता कुमारी को प्रदान किया गया। मौके पर बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी अमर नाथ चौधरी ,जिले के अग्रणी जिला बैंक पदाधिकारी श्री कान्त सिंह,जिले के पीएनबी मंडल अधिकारी सत्य प्रिय दास व शाखा के प्रबन्धक अमर दीप मौजूद रहे | प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिवस पहले स्व: रत्नेश कुमार की मृत्यु दुर्घटना से हुई थी, लाभार्थी ग्रामीण बैंक से 20 रूपये का प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकृत हुए थे ,जिसके फलस्वरूप ही लाभार्थी की पत्नी संगीता कुमारी को 02 लाख का चेक प्रदान किया गया | मौके से मंत्री श्रवन कुमार जी ने सभी ग्राहकों व जिले वासियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे बिभिन्न योजना जिसमे सभी नागरिक अपने अपने उम्र के अनुरूप प्रधान मत्री सुरक्षा बीमा योजना राशि 20 रूपये ,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना राशि 436 रूपये ,तथा अटल पेंशन योजना (राशि 1000 से लेकर 5000 तक का पेंशन हेतु) में अपना अपना पंजीकरण जरुर करवाए | वही मौके पे सभी बैंक कर्मी उल्लास के साथ ग्राहक हित में योगदान देते दिखे व जिले के पीडीआर अधिकारी रवि गुप्ता ,रघुवीर ,एफ एल सी अधिकारी रवि,अधिकारी मुकेश ,व अन्य सभी बैंक कर्मी मौजूद रहे । अंत में मंत्री जी ने मीडिया कर्मियों से बताया की ग्रामीण बैंक के द्वारा नालन्दा जिले अब तक सुरक्षा बीमा योजना के तहत 34942 ,जीवन ज्योति योजना के तहत 16200,तथा अटल पेंशन योजना के तहत 4000 लोगो को पंजकृत सफलता पूर्वक किया जा चूका है तथा सुरक्षा बीमा योजना के 34 व जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 23 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चूका है।