NALANDA :- अनसूचित जाति /जनजाति थाना में -एफ-आई-आर करने में आनाकानी के विरोध में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनुसूचित जाति थाना थाना प्रभारी प्रकाश लाल का अस्पताल चौक पर पुतला जलाया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि जो दलित महादलित उत्पीड़न से संबंधित अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना में आवेदन देने जाते हैं।तो जांच के नाम पर आनाकानी किया जाता है। उन्होंने कहा की मामला पुलिस अधीक्षक नालंदा एवं पुलिस महानिदेशक को लिखित रूप से आवेदन देने पर भी कोई करवाई नहीं होती है। जिससे थाना अध्यक्ष का मनोबल बढा रहता है।श्री पासवान ने कहा कि सुशासन की सरकार में सभी थानों में सी.सी.टी.वी.लगी हुई है जिसकी जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा नहीं की जाती है तथा आवेदन पर बिना चढ़ावा दिए एससी एसटी थाना में मुकदमा नहीं होता है । सुशासन वावू ने भोट बैंक वनाने के लिए नियम लागू किए हैं कि जिन लोगों को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में मुकदमा दर्ज होता उसे बिहार सरकार एक लाख रुपए देगी जो निराधार गलत है।और ईधर थाना के पुलिसकर्मी वीना नजराना लिए एक भी लोगो को मुकदमा दर्ज नहीं होता है। ये दलित थाना के नाम पर लूट है। थाना में गरीबों दलितों को उल्टे प्रताड़ित किया जाता है।एफ आई आर क्या होगा। इसलिए वर्तमान थाना प्रभारी पर पुलिस महानिदेशक कारवाई करें । जितने भी यहां पुलिस कर्मी पदस्थापित है उन्हें इस जिला से दुसरे जिला स्थांत्रण किया जाए और अनुसूचित जाति के पुलिस से लेकर थाना प्रभारी तक अनूसूचित जाति के लोगों को पदस्थापित किया जाए और आसान तरीके से गरीबों दलितों को मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने कहा कि थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज 6 माह का निकाल कर जांच किया जाना चाहिए। जिससे कितने आवेदक थाना में मुकदमा कराने आए और कितना का मुकदमा दर्ज हुआ यह जांच करने से पता लग जाएगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र पासवान, विनोद कुमार,रंधीर पासवान, प्रियंका कुमारी, सरिता देवी,जूली देवी,मुन्नी देवी।भूषण पासवान,विजीन्द्र पासवान,हंस पासवान,वह्मदेव पासवान,विजय पासवान,ईत्यादी सैकडो लोग शामिल थे।