NALANDA :- मेला क्षेत्र स्थित यूथ हॉस्टल परिसर में अस्थाई मेला थाना का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिसका उदघाटन एसपी अशोक मिश्रा ने फीता काटकर किया गया। उदघाटन के दौरान राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, मेला में तैनात सभी डीएसपी, मेला थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौजूद रहे। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि मेले के दौरान पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत इस मेला थाना में दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस द्वारा तत्काल उसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मेले में अचूक सुरक्षा व्यवस्था को कुंभ मेला के तर्ज पर बहाल किया गया है। मेला क्षेत्र के अलावे पूरे राजगीर भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस विधि व्यवस्था में कहीं चूक न रह जाए। उसकी भी लगातार समीक्षा की जा रही है। मेला को अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव कोशिश किया गया है। चप्पे-चप्पे में सीनियर पुलिस पदाधिकारी की देख रेख में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सअनि और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं जगह – जगह सादे लिबास में तैनात पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं। मेला क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों, असामाजिक तत्वों और शराब कारोबारियों, नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर है। नियम विरुद्ध और अनैतिक कार्य करते पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी दण्ड दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी में सभी पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने के लिए आदेश दिया गया है। मेला क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन द्वारा गश्ती की जा रही है। इसके अलावे बाइक से भी पुलिस द्वारा गश्ती की जा रही है। किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान राजगीर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पटेल चौक और गिरियक रोड चौराहा पर होमगार्ड के जवान को तैनात किया जाएगा।