
NALANDA :- नगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट के आरोपी अस्थावां थाना क्षेत्र के निजमपुरा निवासी उमेश पासवान का पुत्र विनोद पासवान और इंद्रदेव पासवान का पुत्र कुंदन कुमार को न्याय किरासत में भेजने से पूर्व कोरोना जांच के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ला रही थी। इसी दौरान एसएस बालिका स्कूल के समीप हथकड़ी की रस्सी को खोलकर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर टेंपो से भागने में सफल रहा। कैदी की भागने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई । सभी थाना और गश्ती वाहन के पदाधिकारी को अलर्ट कर दिया गया । इसी दौरान देवीसराय के समीप खड़े 112 वाहन के पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव के समीप एक युवक हाथ में हथकड़ी लगा हुआ कहीं से भाग कर आया हुआ है । सूचना मिलते ही 112 वाहन के पदाधिकारी गांव पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर थाना लाई । जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक कुंदन पासवान है जो बिहार थाना के पुलिस कर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी के फरार हो गया था। डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि फरार युवक के ऊपर बिहार थाना में एक अलग से मामला दर्ज कराया गया है ।जबकि दूसरे युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।