
NALANDA :- जिले के इसलामपुर प्रखंड के बेश्वक पंचायत के कश्मीरी चक स्थित यूसुफ शाह चक कश्मीर के अंतिम शासक के मज़ार पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चादर पोशी किया।चादर पोशी के उपरांत उन्होंने नालंदा के जिलाधिकारी से जानकारी लिया कि आस्ताना क्यों खुला हुआ है। घेराबंदी नहीं हुआ है यहां बड़ी संख्या में कश्मीर के लोग आना चाहते हैं। जिलाधकारी ने बताया कि 1 करोड़ 38 लाख कि राशि घेराबंदी के लिए स्वीकृत की हुई है तो महबूबा मुफ्ती ने कहा की 4 एकड़ से अधिक जमीन जो बिल्कुल खाली पड़ी है इतने छोटी रकम से क्या होगा। मज़ार को अच्छे से बनाएं। यहां पार्क और जरूरत के हिसाब से टूरिज्म डिपार्टमेंट को टूरिस्ट प्लेस के तरह विकसित करने की लिए कहें तो जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर आगे कार्य किया जाएगा। इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज ही हम पटना जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर इसे विकसित करने का मांग करूँगी। इतना ही नही उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के शासनकाल में नहीं होगा तो कब होगा। इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी हिलसा सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी, वाइस चेयरमैन तनवीर आलम,अनवर मोजजिब आदि लोग उपस्थित थे।