NALANDA :- नूरसराय में दहेज को लेकर विवाहिता को हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बालचंद बिगहा गांव की है।।मृतिका गांव के ही रविन्द्र यादव की 30 वर्षीय पत्नी अंशु देवी है। ग्रामीणों की माने तो विवाहिता की मौत जहर खाने से हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में मृतिका के ससुराल व मैके के लोगों के बीच हाथापाई के साथ मारपीट की भी घटना घटी।
हालांकि सदर अस्पताल में उपस्थित थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।मृतिका के चचेरे भाई दीपनगर थाना के महानंदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतिका की शादी 2010 में हुई थी। कुछ दिनों से दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग ससुराल वाले कर रहे थे।
इसी को लेकर मृतिका के पति व ससुराल वाले अक्सर मारपीट के साथ प्रताड़ित करते थे।इसी को लेकर मृतिका को जहर खिलाकर हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही करवाई की जाएगी।