Mahua Live Nalanda: शारब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पावापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahua Live Nalanda:- पावापुरी मोड़ से शुक्रवार की देर रात पावापुरी पुलिस ने एक शराबी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दुर्गापुर निवासी है।इस सम्बन्ध में पावापुरी सहायक थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पावापुरी मोड़ के समीप शराब के नशे में युवक हंगामा कर रहा था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर गस्ती कर रही पावापुरी पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।