मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर किया उत्साहवर्द्धन
नालंदा :- शहर के मोगलकुआँ बौलीपर स्थित जिले का एकमात्र बचपन प्ले स्कूल के सभागार में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधान से किया गया। कार्यक्र में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने भाग लिया ।वार्षिक उत्सव में बचपन प्ले स्कूल के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेन्द्र कुमार के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर उत्साहवर्द्धन किया गया ।जैसा कि हम सभी जानते है बच्चे फूल की तरह कोमल हीरे की तरह निर्मल एवं शीशे की तरह पारदर्शी है जिनकी निश्छल मुस्कान सबको मन्त्र मुग्ध कर लेती है ।
विदित हो कि बचपन प्ले स्कूल पिछले छः वर्षो से चल रहा है । छः वर्षो में बचपन प्ले स्कूल विहार शरीफ को तीन बार सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित कर दिल्ली बचपन कॉरपोरेट के द्वारा विद्यालय के निदेशक भरत कश्यप को पुरुस्कृत व सम्मानित किया गया और सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल घोषित किया गया । अन्त में बचपन स्कूल में पढ़ाने वाले सभी अभिभावकों समर्पित शिक्षिकाओं को विद्यालय के निदेशक ने प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया भविष्य में भी ऐसे सहयोग की उपेक्षा के साथ धन्यवाद दिया ।