ग्रामीणों ने सिलाव मैजरा खोदागंज पथ को चार घण्टे तक किया जाम
नालंदा :- बालु लोड ट्रैक्टर चालक ने दो स्कूली छात्रा को रौंद दिया जिस से घटना स्थल पर एक युवती की हुई मौत तो दुसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो युवती नौंवी वर्ग की छात्रा थी। घटना बुधवार के दिन शुबह सात बजे बेन थाना क्षेत्र के धोबड़ी सिकड़ी पर गाँव के बीचोंबीच सिलाव मैजरा पथ पर की है। मृतक सिरसिया बिगहा गाँव निवासी परमानन्द राउत के 14 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी बताई गई । दुसरी छात्रा सिलाव थाना क्षेत्र के ग्राम एकसारी निवासी स्व0 महेश राउत की 13 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी जो गम्भीर रूप से घायल है। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गाँव निवासी नरेश राउत की नतनी थी और बचपन से ही एकसारी में ही नानी घर रह कर पढ़ती थी। प्रतिदिन की तरह बुधवार को लगभग दस की संख्या में युवतियों ने शाइकिल से सरदार बलभ्भ भाई पटेल प्लस 2 उच्च विद्यालय गंगटी पढ़ने जा रही थी कि जैसे ही सिकड़ी पर गाँव के समिप पहुची की सिलाब तरफ से काफी तेज गति में ओभर लोड ट्रैक्टर ने पिछे से रौंदते हुय पार हो गई। एक युवती ट्रैक्टर के निचे व दुसरे युवती शाइकिल सहित दस फिट गड्ढे में चली गई। दोनों युवती अपने अपने शाइकिल से स्कुल पढ़ने जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग दो दर्जन ट्रैक्टर बिना चालान के चोरी से बालु लेकर बेन तरफ जाती है जो काफी तेज गति में वह एक हाथ मे मोवाइल लेकर बात करते हुय पार करती है। सभी ट्रैक्टर नवादा जिले के नारदिगंज एवं आस पास के रहता है। नाराज लोगों ने बेन थाने की पुलिस को घटना स्थल पर खुब खरी खोटी भी सुनाया की रुपया लेकर चोरी की बालु आने जाने देती है उसी का नतीजा है कि आये दिन बालू माफियाओं के शिकार बच्चे बूढ़े या जबान हो रहे है और पुलिस प्रशासन मस्त और आम आवाम पस्त हो रही है। बालू माफियाओं ने एक कि लेली जान तो दुसरे जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना स्थल पर बेन थाना अध्यक्ष पवन कुमार भुई पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुधिर कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। हलाकि की घटना के पांच घण्टे बाद तक भी न तो बेन प्रखंड के सीओ व बीडीओ पहुँच पाए थे। पांच घण्टे बाद राजगीर एसडीओ के आदेशानुसार बेन बीडीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायत दी गई तब जा काट शव को उठाने दिया गया। लोगों ने डीएम से अबैध रूप से चोरी की बालु धुलाई करने वाले ट्रैक्टर चालक व माफियाओं के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की मांग की है।