शांति – अमन पसंद एवं सूफी संतों का शहर है बिहार शरीफ
नालंदा :- जदयू के विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि शहर अब पूरी तरह से शांत है और हालात पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होने कहा कि प्रशासन के सूझबूझ के चलते शहर में एक बड़ी साजिश को नाकाम करने का काम किया गया । जिस प्रकार असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर के अमन चैन और शांति को भंग करने की कोशिश की गयी जिसे प्रशासन के द्वारा विफल कर दिया गया। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि यह शहर अमन व शांति पसंद लोगों का है। यहां के लोगों में आपसी भाईचारा का माहौल बना रहता है। बिहारशरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है। यहां बाबा मणिराम और बाबा मखदुम साहेब की धरती है। यहां हर हाल नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में लोगों का विश्वास है। उन्होने सभी धर्म के लोगों को शांति और सौहार्द का वातावरण कायम रहे इसके लिए लोगों से अपील की। उन्होने लोगों से कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दे । सरकार, प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधिगण अमन चैन कायम रखने के लिए हमेशा तत्पर है।