उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
नालंदा :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाईलेवल मीटिंग के बाद बिहार के डीजीपी आर एस भट्ठी रविवार की देर शाम बिहारशरीफ पहुंचे । जहां गगन दीवान समेत अन्य मोहल्लों में जाकर ताजा हालात की जानकारी ली । इसके बाद उन्होंने आज समाहरणालय स्थित शहीद हरदेव भवन के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए ।इस मौके पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया । उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए । उन्होंने जिले वासियों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए जिले में शांति बहाल करने में सहयोग करने की बात कही उन्होंने बता कही । धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहा है मोहल्लों में वार्ड पार्षदों द्वारा शांति समिति की बैठक की गई है, जिसमें लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई है। उपद्रवियों से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व दंगा नियंत्रण बल को भी बुलाया गया है सभी पुलिस वालों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील वाले इलाके में तैनाती की गई है।