चोरसुआ पुल के नीचे 30 फ़ीट गड्ढे में गिरा ट्रक, बाल बाल बच्चा चालक व खालासी

ऊंचाई से गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़े
NALANDA । पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के चोरसुवा गांव के समीप पंचाने नदी में चोरसुआ पुल पर अनियंत्रित होकर ट्रक 30 फीट नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरा। नदी में ट्रक ऊंचाई से गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए जबकि ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से जख्मी होकर ट्रक में फंस गए और ड्राइवर का पैर ट्रक के नीचे दब गया था । गौरतलब है कि घटना की जानकारी पुल के नीचे राष्ट्रीय राज्य मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों ने स्थानीय थाना को दी जिससे मौके पर पावापुरी पुलिस पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक एवं ड्राइवर को बचाने लग गए।
घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को निकाला बाहर
घंटों मशक्कत के बाद जाकर ट्रक के अंदर फंसे चालक खालासी को बाहर निकाला गया और दोनों घायलों का इलाज भगवान महावीर मेडिकल अस्पताल लाया गया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है । पावापुरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि देर रात एक ट्रक कोडरमा से गिट्टी लेकर पटना जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर चोरसुआ पुल के समीप पलट गया जिसमें ट्रक के चालक व खलसी घायल हो गया। बताया गया कि चालक कोडरमा जिले के डंडाडीह गांव निवासी मुंशी साह के पुत्र अशोक साह एवं सह चालक इचाक हजारीबाग निवासी रामलाल का पुत्र दीपू मेहता है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों का इलाज पावापुरी अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना के बाद पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है । थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जरा सी देरी होती तो दोनों घायलों कि स्थिति दर्दनाक हो सकती थी।