Mahua Live Nalanda: रोटरी क्लब ने मध्य विद्यालय परासी में लगाया नेत्र जांच शिविर

बिहार शरीफ(नालंदा) । रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा मध्य विद्यालय परासी में बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया ! इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचन्द एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब निरन्तर जनहित में ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा ! पीपीएच डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने बताया कि रोटरी पूरे बिहार,झारखंड में उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत इस कार्यक्रम को कर रहा है,प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार (पैथो) ने बताया कि आज 200 बच्चों की जांच की गई जिसमें 20 में दृष्टि विकार पाया गया जिन्हें रोटरी द्वारा निशुल्क चश्मा दिया जायेगा ! इस अवसर पर रो.राकेश कुमार,रो.अनुज राणा,रो. अमित कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ! रोट्रक्टर राकेश कुमार एवं विद्यालय की शिक्षिका बेबी श्वेता,शिक्षक धीरेन्द्र कुमार एवं रितेश कुमार का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ!