कन्हैया पांडे की रिपोर्ट
बिंद (नालंदा)। बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर फोरलेन चौक के समीप तेज रफ्तार नेक्सन कार ने एक टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पर सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बिंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, बिहार शरीफ रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान अस्थावां निवासी भोला पांडे के 25 वर्षीय पुत्र बबलू पांडे के रूप में हुई है। बबलू अस्थावां में किराए के मकान में रहता था और घटना के समय बाढ़ की ओर जा रहा था तभी फोरलेन चौक पर रहुई की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची। पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कार चालक मौके से भागने में सफल रहा।