Mahua Live Nalanda:विधायक डॉ सुनील ने नगर विकास मंत्री से शहर के जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार का मांग किया

बिहार शरीफ(नालंदा) । भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार ने उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री बिहार सरकार को पत्र लिखकर बिहार शरीफ शहर के जर्जर हालात वाले प्रमुख पथों का अविलंब जीर्णोद्धार का मांग किया है। मंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने कहा है कि बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में कई प्रमुख पथों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय एवं जर्जर है।यह पथ गड्ढे नुमा रास्ते में तब्दील हो गए हैं इस कारण शहरवासियों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो शहरी क्षेत्र के अधिकांश पथों की स्थिति पूर्व से खराब थी परंतु जब पिछले वर्ष हर घर नल जल योजना का कार्य हुआ तो पथों की स्थिति बद से बदतर हो गई। डॉ सुनील ने कहा कि बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई है परंतु स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी वैसे कार्यों को प्राथमिकता देकर करवाने में रुचि ले रहे हैं जिनमें उनका स्वार्थ सिद्ध हो। विधायक ने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श ना करके मनमानी पूर्ण ढंग से जनहित में अति आवश्यक आवागमन हेतु पथ का जीर्णोद्धार ना करवाकर तालाब के सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा है। श्री कुमार ने जीर्णोद्धार के लिए जिन पथों का मांग किया है उनमें मोगल कुआं से इमादपुर के निकट बिहार निजाय पथ तक चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार, बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय से रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग तक( नाला रोड), टेलीफोन एक्सचेंज से लहरी महल्ला तक, महलपर से मणिराम अखाड़ा तक, मणिराम अखाड़ा से गगन दीवान स्थित सोगरा कॉलेज मोड़ तक ,मोगलकुआं से छोटी पहाड़ी होते बड़ी पहाड़ी से बाईपास तक जीर्णोद्धार कार प्रमुख है।
संपर्क सूत्र:- 9334382726