Mahua Live Nalanda: नगरनौसा एवं सिलाव प्रखंड का मतगणना कार्य शांतिपूर्वक हुआ संपन्न ।

Mahua Live Nalanda:-नालंदा जिले के नगरनौसा एवं सिलाव प्रखंड का मतगणना कार्य आज नालंदा कॉलेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगरनौसा प्रखंड के अरियावां पंचायत के मुखिया प्रत्यासी रूदल प्रसाद 1241 मत प्राप्त कर अनिल कुमार सिंह को हराया , खजुरा से महेन्द्र सिंह 1932 ,धनंजय कु सिन्हा को पराजित किया। कछियावां से उषा सिन्हा ने 1160 वोट लाकर ममता कुमारी को पराजित किया। वही दामोदरपुर बलधा पंचायत से ललिता देवी ने अनन्या राज को पराजित किया इसी प्रकार नगरनौसा से पुनम कुमारी , कैला से शंभू कुमार, भूतहाखार से निरजा कुमारी, गोरायपुर से सुमन कुमार, एवं रामपुर पंचायत से डेगन यादव ने जीत दर्ज किया है ।नगरनौसा जिला परिषद से अर्चना कुमारी ने सात हजार कुमारी शोनम को पराजित करने में कामयाब रही है
वही सिलाव उतरी से जिला परिषद सदस्य के रूप में नविता कुमारी तथा दक्षिणी से वेवी देवी ने चुनी गई है। सिलाव प्रखंड के नीरपुर पंचायत से कुमारी , घोस्तावां से कान्ति देवी , करियन्ना से राज कुमार रजक, माहुरी से मानो देवी, सवैत से भूषण सिंह, धरहरा रिंकू देवी, , नानंद से अरूण कुमार सिन्हा, जीत दर्ज की है।संपन्न।नगरनौसा प्रखंड के अरियावां पंचायत के मुखिया प्रत्यासी रूदल प्रसाद 1241 प्राप्त क, अनिल कुमार सिंह को हराया , खजुरा से महेन्द्र सिंह 1932 ,धनंजय कु सिन्हा को पराजित किया। कछियावां से उषा सिन्हा ने 1160 वोट लाकर ममता कुमारी को पराजित किया। वही दामोदरपुर बलधा पंचायत से ललिता देवी ने अनन्या राज को पराजित किया इसी प्रकार नगरनौसा से पुनम कुमारी , कैला से शंभू कुमार, भूतहाखार से निरजा कुमारी, गोरायपुर से सुमन कुमार, एवं रामपुर पंचायत से डेगन यादव ने जीत दर्ज किया है ।नगरनौसा जिला परिषद से अर्चना कुमारी ने सात हजार कुमारी शोनम को पराजित करने में कामयाब रही है वही सिलाव उतरी से जिला परिषद सदस्य के रूप में नविता कुमारी तथा दक्षिणी से वेवी देवी ने चुनी गई है। सिलाव प्रखंड के नीरपुर पंचायत से कुमारी , घोस्तावां से कान्ति देवी , करियन्ना से राज कुमार रजक, माहुरी से मानो देवी, सवैत से भूषण सिंह, धरहरा रिंकू देवी, , नानंद से अरूण कुमार सिन्हा, जीत दर्ज की है।