Mahua Live Nalanda: नगर परिषद राजगीर के सफाई कर्मी एवं कार्यालय कर्मी के बीच हुआ मारपीट,एक जख्मी।

Mahua Live Nalanda:नगर परिषद राजगीर के सफाई कर्मियों एवं कार्यालय कर्मी के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान घायल सफाई कर्मी तिलेश्वर डोम को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया है।घटना के संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि कार्यालय कर्मी का हड़ताल करना संवैधानिक हक है। परंतु काम कर रहे कर्मी को कार्यालय में घुसकर मारपीट करना गलत बात है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के चल रहे हड़ताल के बाद हमारे नगर परिषद के दो कर्मी सहायक टैक्स दारोगा प्रमोद कुमार एवं नाइट गाइड भोला साव कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी हड़ताली सफाई कर्मियों ने काम करने से मना करते हुए मारपीट शुरू कर दी।जिसमें दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट के दौरान सफाई कर्मी तिलेश्वर डोम को घायल अवस्था में राजगीर अस्पताल में इलाज के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया है। इस मारपीट की घटना में सफाई कर्मी एवं कार्यालय कर्मी दोनों पक्षों के बीच थाने में आवेदन दिया गया है ।बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों ने भी आउटसोर्सिंग के खिलाफ सफाई कर्मियों के चल रहे हड़ताल में सहयोग किया था। आउटसोर्सिंग के विरोध में चल रहे हड़ताल अब तक जारी है। इसी बीच कार्यालय कर्मी के 2 लोग ऑफिस खोल कर कुछ काम कर रहे थे तभी सफाई कर्मियों की इसकी भनक लग गई। जिसे मना करने पर दोनों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गई और देखते ही देखते नगर परिषद कार्यालय के रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर मामला को शांत किया।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि कार्यालय के नौ स्थाई सफाई कर्मियों से नगर को साफ सफाई करवाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अक्सर हड़ताली सफाई कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है। इधर प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में लगे हैं।थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना को कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराया गया है।