Mahua Live Nalanda:- पंचायत चुनाव में जाम छलकाने को लाया गया शराब की बड़ी खेप को उत्पाद विभाग किया जप्त।

झारखंड से लाया गया था शराब
Mahua Live Nalanda:-पंचायत चुनाव को देखते हुए उत्पाद और पुलिस विभाग इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहा है ।आये दिन विभाग द्वारा शराब की बड़ी – बड़ी खेप को पकड़ा जा रहा है।शनिवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि गिरियक थाना इलाके के वाराबिगहा गांव में पंचायत चुनाव में बेचने के लिए शराब की बड़ी खेप को झारखंड से मंगाया गया है।
इसी सूचना पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की जहां से करीब 2 लाख रुपए मूल्य के 704 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया। मौके से टीम ने भाग रहे धंधेबाज को भी खदेड़ कर पकड़ लिया ।पकड़ा गया धंधेबाज स्व वीरेंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है । उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विभाग अलर्ट मूड में है । इसी को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। आगे भी इस तरह का कार्रवाई जारी रहेगा ।