Mahua Live Nalanda:पँचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन गिरियक में 218 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।

Mahua Live Nalanda:गिरियक में पँचायत चुनाव को लेकर तीसरे दिन काफी संख्या में उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
गुरुवार को कुल 218 पर्चे दाखिल किए गए।मुखिया पद पर 28 लोगों ने नामांकन कराया जिसमें 14 महिला और 14 पुरुष हैं। वहीं सरपंच के लिए 13 अभियार्थी नामांकन पर्चा दाखिल किये जिसमें 8 महिला एवं 5 पुरुष हैं। पँचायत समिति पद के लिए 11 अभियार्थी द्वारा 12 पर्चे दाखिल किए गए जिसमें एक उम्मीदवार द्वारा डबल पर्चा दाखिल किया। इधर सबसे अधिक नामंकन वार्ड पद के लिए आज पर्चा दाखिल किया गया। 74 महिला और 53 पुरुष द्वारा कुल 127 नामंकन पर्चा दाखिल किया गया जबकि पंच पद के लिए 19 महिला और 19 पुरुष नामांकन पत्र दाखिल किया।
गौरतलब है कि मुखिया पद के लिए मुख्य रूप से प्यारेपुर पँचायत से बिपिन कुमार मिस्त्री की पत्नी विभा देवी, पँचायत समिति के लिए संतोष कुमार की पत्नी रजनी कुमारी, सरपंच पद के लिए दीपक कुमार की पत्नी बेबी देवी एवं पुरैनी पँचायत से तख्तरोज़ा निवासी कुमारी सुजाता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि आज तीसरे दिन अभियर्थियों का आना अधिक रहा और सबसे अधिक वार्ड पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। कुल 217 अभियर्थियों द्वारा 218 पर्चा दाखिल किया गया है इसमें पँचायत समिति पद पर एक अभियार्थी द्वारा डबल सेट जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांति तरीके से चुनाव आयोग के निर्देशासनुसार कराया जा रहा है। नांमाकन 13 सितम्बर तक जारी रहेगा।