Mahua Live Nalanda: करायपरसुराय में करंट लगने से युवक की मौत।

Mahua Live Nalanda:करायपरसुराय थाना क्षेत्र के वेरथु गांव में करेंट की चपेट में आने से जख्मी युवक कि इलाज के दौरान मौत।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धनंजय चौरसिया के पुत्र अंजन कुमार उर्फ ऋतु राज के अपने घर मे इन्वर्टर से तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आ गया और लहु लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है।