Mahua LiveNalanda:असमाजिक तत्वों ने सार्वजनिक शौचालय में लगे नल तोड़ डाला।

Mahua Live Nalanda:नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन मद से वार्ड नंबर 19 छोटी पहाड़ी के श्मशान घाट के निकट बनाया गया 5 सीटेड शौचालय के अंदर एवं बाहर लगाए गए नल को असामाजिक तत्वों ने नष्ट कर दिया।
इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पासवान ने बताया कि 2 दिन पूर्व असामाजिक तत्वों के द्वारा छेनी एवं हथौड़ी के माध्यम से सीटेड शौचालय में लगाए गए नल एवं बाहर स्नान के लिए लगाए गए नल को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने के कारण छोटी पहाड़ी ,मंसूरनगर, श्रृंगार हाट ,मोगल कुआं ,कागज़ी मुहल्ला, पटेल नगर एवं भैंसासुर से श्राद्ध कर्म के दौरान यहां स्नान करने के लिये आने वाले महिलाएं एवं पुरुष को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।