Mahua Live Nalanda: करंट लगने से एक ब्यक्ति कि मौत।

Mahua Live Nalanda:वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी गोपाल मांझी के 25 वर्षीय पुत्र विक्की मांझी की मौत करेंट की चपेट मे आने से हो गई । घटना के बारे में बताया जाता है कि विक्की मांझी सुबह गांव से बाहर शौच के लिए गया था , उसी दौरान विधुत प्रवाहित गिरे तार तार के चपेट में आ गया ।धटना के बाद स्थानीय लोगो ने हरनौत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना सुनते ही पूर्वी जिला परिषद् रंजीत चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों को हिम्मत दिया तथा जिला परिषद् सदस्य हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।